उज्जैन, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के उज्जैन स्टेशन पर ट्रेनों में चोरी की वारदातें अत्याधिक बढ़ गई है। ट्रेनों में चढ़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी आखिर जीआरपी के हत्ते चढ़ गए। बता दें कि आरोपियों ने दो दिन पहले भी ट्रेन में चोरी की थी। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 4 लाख रूपए से अधिक का चोरी का माल बरामद किया है। वहीं दो दिन पहले सोमवार को महाकाल एक्सप्रेस में सफर कर रहे कानपुर निवासी संदीप कुमार का बेग चोरी हो गया था। बेग में लेपटॉप और घड़ी रखी हुई थी। पुलिस ने यात्री की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से तलाशे तो पता चला कि महाशक्ति नगर निवासी बदमाश केशव ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बता दें कि वह अपने साथी विजय तोमर को लेकर बाइक पर सवार होकर स्टेशन पंहुचा और चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं केशव ने सूरत के रहने वाले शरद चौपड़ा की इंदौर-कोचिवली एक्सप्रेस से 25 मई को लेपटॉप चोरी करने की वारदात भी कबूली है। पुलिस ने तबाया कि दोनों से अन्य चोरियों का माल भी बरामद हुआ है।
आरोपी पहले भी कर चुका है कई चोरियां
उज्जैन टीआई ने बताया कि बदमाश केशव पहले भी कई चोरी की वारदात में शामिल रहा है उसके खिलाफ रतलाम जीआरपी में आईफोन चोरी का केस दर्ज है। वहीं उसकी निशानदेही पर 3 लेपटॉप, 1 टेबलेट, 3 मोबाइल, 2 घडी, एक बाइक कुल कीमत 4 लाख 5 हजार का माल बरामद किया गया है।
Ujjain News: उज्जैन ट्रेन में लाखों की चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
Highlights
- लेपटाप, टेबलेट, मोबाइल सहित 4 लाख से ज्यादा का माल बरामद
Leave a comment
Leave a comment