Ujjain News: उज्जैन महाकाल के गर्भगृह में प्रवेश बंद, 4 जुलाई से नही मिल सकेगा प्रवेश

Rashtrabaan
Highlights
  • 11 सितंबर तक रहेगी नई व्यवस्था मंदिर में मिलने वाले प्रसाद के रेट भी 40 रुपए बढ़ाए

उज्जैन, राष्ट्रबाण। उज्जैन के महाकाल मंदिर में रविवार को बैठक के बाद अहम दिशा निर्देश दिए गए हैं। दरअसल 4 जुलाई से महाकाल मंदिर के गर्भगृह में 4 प्रवेश निषेध रहेगा,जो 11 सितंबर तक यानी 70 दिन आम लोगों को मंदिर के गर्भगृह में जाने को नही मिलेगा। दरसल मंदिर श्रावण मास में कावड़ यात्रियों को जलाभिषेक के लिए मंगलवार से शुक्रवार तक प्रवेश की व्यवस्था गेट नं. 1 और 4 से की जाएगी। वहीं लड्डू प्रसाद का रेट भी 40 रुपए बढ़ा दिया गया है। बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं बैठक में स्थानीय कलेक्टर एवं मंदिर समिति के सदस्यों ने अपने अपने सुझाव रखे जिसपर कई अहम बिन्दुओ पर विचार किया गया। प्रबंध समिति की अगुवाई में 18वें श्रावण महोत्सव का आयोजन 8 जुलाई से 9 सितंबर तक किया जाएगा।

नही लगेगा महाकाल लोक पर प्रवेश शुल्क आम श्रद्धालु महाकाल लोक से, वीआईपी गेट क्रमांक 1 से प्रवेश करेंगे

दरअसल रविवार को हुई बैठक में प्रबंध समिति के निर्णय के बाद फैसला लिया गया जिसमें महाकाल लोक के प्रवेश पर लगने वाले शुल्क पर मनाई कर दी गई है। वहीं महाकाल लोक में सामान्य दर्शनार्थियों को महाकाल लोक में नए फैसेलिटी-2 के बाद पुराने फैसेलिटी से होते हुए नई टनल अथवा टनल की छत से कार्तिकेय मंडपम में प्रवेश दिया जा सकता है।

error: Content is protected !!