Ujjain News: उज्जैन महाकाल मंदिर में श्रावण के महीने में सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम

Rashtrabaan
Highlights
  • श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 300 जवान 3 शिफ्ट में देंगे सेवाएं

उज्जैन,राष्ट्रबाण। श्रावण मास के मद्देनजर प्रदेश के बहुचर्चित शिवालयों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम श्रदालुओं के लिए किए जा रहा हैं। ऐसे में उज्जैन महाकाल मंदिर में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। ज्ञात हो की श्रावण मास की शुरुआत 4 जुलाई से होने जा रही है। ऐसे में महाकाल मंदिर में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे। वहीं अब उनकी सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है। इस बार श्रावण मास 60 दिनों तक महोत्सव के रूप में मनाया जाना है। ऐसे में महाकाल मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में 300 जवानों की तैनाती 3 शिफ्टों में की जाएगी। दरअसल महाकाल लोक बनने के बाद धार्मिक नगरी में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में पूरे संभाग से पुलिस बल को बुलाया जाएगा।

- Advertisement -

सवारी की व्यवस्था लगाए जाएंगे 1500 पुलिसकर्मी…
उज्जैन में प्रति सोमवार निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी के दौरान मंदिर से लेकर सवारी मार्ग और रामघाट तक सुरक्षा की दृष्टि से 1500 सौ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर यातायात प्रभावित ना हो इसको लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस जवानों के साथ पुलिस नगर रक्षा समिति के सदस्यों को सहयोग भी लिया जाएगा।

- Advertisement -
error: Content is protected !!