Ujjain News: तिलक नही लगाया तो 2 पक्षों में चले लात घुसे,महाकाल लोक में धागा ओर टिका लगाने वालों की भरमार

Rashtrabaan
Highlights
  • धर्म नगरी उज्जैन हो रही शर्मसार

उज्जैन,राष्ट्रबाण। उज्जैन महाकाल लोक में जैसे जैसे श्रद्धालुओं का आवागमन बड़ रहा है वैसे ही यहां पर तिलक लगाने एवं धागा बांधने वालों की सँख्या में इजाफा हो रहा है। यहीं नही अगर कोई श्रद्धालु धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकाल लोक पहुँचता है तो यहां घूम रहे इन लोगों द्वारा अभद्रता की जा रही है यहीं नही इन टिका लगाने वालों द्वारा जब तक श्रद्धालुओं के पीछे पढ़े रहते हैं जब तक की श्रद्धालु तिलक लगाने और नाड़ा बांधने के नाम पर उन्हें कुछ रुपया न दे दे। दरअसल टिका लगाने वाले एवं धागा बांधने वाले ये लोग न तो वेशभूषा में नजर आते हैं और न ही इनका व्यवहार कुछ ठीक रहता है। सोमवार को सोशल मीडिया पर तिलक लगाने और नाड़ा बांधने वाले लोगों के बीच हुए विवाद का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ये लोग एक दसरे के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार वायरल हो रहा वीडियो रामघाट क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां तिलक लगाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। उसके बाद जमकर मारपीट हुई और बात गाली-गलौच तक पहुंच गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!