उमरिया, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में फिर एक मादा बाघ शावक की मौत हो गई है। घटना पार्क के पनपथा कोर परिक्षेत्र के खुसरिया बीट के जंगल की बताई जा रही है। जहां मादा बाघ शावक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई है। मृत शावक के शव के पास एक अन्य बाघ के पगमार्क पाए गए है, ऐसे में आपसी संघर्ष के बाद मौत की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मानसून गश्ती के दौरान पैदल पेट्रोलिंग टीम ने शव देखकर प्रबंधन को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही प्रबंधन ने शव के आसपास की तहकीकात कर एनटीसीए की गाइडलाइन के मुताबिक शव का पीएम कराकर अंतिम संस्कार कराया। हालांकि वन विभाग मादा शावक की मौत की जांच पड़ताल कर रहा है।