विदिशा, राष्ट्रबाण। देश सहित प्रदेशों में ठगी करने के नए-नए तरीकों का उपयोग किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना के जरिए अब ठगी की जा रही है। ताजा मामला विदिशा जिले से सामने प्रकाश में आया है, जहां ठगों ने ग्रामीण क्षेत्रों में भोले-भाले लोगों के पास ठग सूटबूत पहनकर सरकार के नुमाइंदे बनकर पहुंचे और अपने मोबाइल से आधार कार्ड और आईडी जैसे कागज लेकर ग्रामीणों से फिंगर लगवाकर ऑनलाइन उनके खाते से पैसे निकाल लिए। लेकिन ये होशियारी ज्यादा दिन चली नहीं और एक मैसेज ने इनका भंडाफोड़ कर दिया। ग्रामीणों ने ठगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शमशाबाद के कोलुआ ग्राम पंचायत के गांव उमरिया की महिलाओं के पास दो युवक पहुंचे। कहा कि हम सरकारी नौकर हैं, हमें ऊपर से भेजा गया है। जिनके लाडली बहना योजना के पैसे नहीं आए है, उनके केवायसी करके पैसे डलवा देंगे। जैसे ऑनलाइन केवायसी की और फिंगर लगवाया तो कुछ देर बाद महिलाओं के खाते से पैसे कटने का मैसेज आया। इसके बाद कुछ पढ़े-लिखे लोगों ने उन ठगों पूछताछ की तो ठगों का भंडाफोड़ हुआ। ग्रामीणों ने दोनों ठगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में शमशाबाद थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने बताया कि, ठगों के पास से फिंगर स्कैनर, आधार कार्ड सहित कई अन्य सामग्री बरामद की गई है। जांच के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी।