गरजे शाह-30 साल तक भाजपा राज

Rashtrabaan
Highlights
  • ‘उद्धव ठाकरे औरंगजेब फैन क्लब के लीडर, शरद भ्रष्टों के सरगना’

पुणे, राष्ट्रबाण। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के महाराष्‍ट्र अधिवेशन में विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला है। शाह ने शरद पवार पर भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाया और उन्‍हें देश में भ्रष्‍टाचार का सबसे बड़ा सरगना बताया। साथ ही उन्‍होंने उद्धव ठाकरे को औरंगजेब फैन क्‍लब का नेता बताया और कहा कि 2024 के महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनेगी।

- Advertisement -

शिवाजी महाराज की धरती से ऐलान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि आज का सम्मेलन 2024 में कमल के फूल के नेतृत्व वाली महायुति की सरकार बनाने के लिए बुलाया गया है। 60 साल बाद पीएम मोदी ने देश में सत्ता बनाने की हैट्रिक बनाई है। आने वाले 30 साल तक देश में बीजेपी का राज रहेगा, यह ऐलान शिवाजी महाराज की धरती से कर रहा हूं।

- Advertisement -

मराठा आरक्षण को हवा देते हैं पवार

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस कभी भी गरीबों के लिए योजना नहीं लाई। जब महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार आती है, तब मराठा आरक्षण का मुद्दा आता है। जब शरद पवार की सरकार आती है, मराठा आरक्षण का मुद्दा गायब हो जाता है। उन्‍होंने शरद पवार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि शरद पवार देश में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े सरगना हैं। उन्होंने शरद पवार को भ्रष्टाचार का इंस्‍टीट्यूशन बताया है।

- Advertisement -

आंबेडकर का कांग्रेस ने किया सबसे ज्‍यादा अपमान

केंद्रीय गृह मंत्री कांग्रेस पर भी जमकर बरसे और उन्‍होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का अपमान सबसे ज्‍यादा कांग्रेस ने किया है। उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि याकूब की फांसी का विरोध करने वाले की गोद में उद्धव ठाकरे बैठे हैं। औरंगजेब फैन क्लब महाराष्ट्र को सुरक्षित नहीं रख सकता है। मोदी सबके साथ न्याय करते हैं। उन्‍होंने नक्‍सलवाद के खात्‍मे को लेकर कहा कि दो साल में देश नक्सलवाद से मुक्त होगा।

- Advertisement -

error: Content is protected !!