मायावती की भतीजी परिवार के खिलाफ पहुंची थाने

कोर्ट के आदेश पर हापुड़ की नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है

Rashtrabaan Digital
Mayawati's niece reached the police station against the family

लगाया गंभीर आरोप, मामला दर्ज
हापुड़. राष्ट्रबाण।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी एलिस ने अपने पति विशाल सहित सास-ससुर और जेठ-जिठानी व नन्द सहित सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कराया है। कोर्ट के आदेश पर हापुड़ की नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

- Advertisement -

नरेश कुमार की बेटी हैं

बसपा सुप्रीमो की भतीजी की सास पुष्पा देवी हापुड़ में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष हैं और उन्होंने बीएसपी से ही यह चुनाव लड़ा था। एलिस, मायावती के भाई नरेश कुमार की बेटी हैं। जानकारी के मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजी एलिस उम्र 30 वर्ष पुत्री नरेश कुमार निवासी इंद्रपुरी साउथ वेस्ट, दिल्ली की शादी 9 नवंबर 2023 को हिन्दू रीति-रिवाज से हापुड़ में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पुष्पा देवी के बेटे विशाल से हुई थी।

- Advertisement -

क्या-क्या हैं आरोप?

एलिस का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी व जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू, जिठानी निशा, ननद शिवानी व मौसा ससुर अखिलेश एकराय होकर उससे गाजियाबाद के इंद्रापुरम में एक फ्लैट और 50 लाख रूपये अतिरिक्त दहेज के रूप में मांग करने लगे। आरोप है कि ससुराली उस पर दवाब बनाते थे कि उसकी बुआ मायावती बीएसपी की कर्ताधर्ता हैं और उन पर बहुत पैसा है। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी व जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी। पीड़िता ने अपने पति विशाल पर मसल्स बनाने के लिए स्टेरॉयड इंजेक्शन लगाने की वजह से सैक्सुअल लाइफ खराब (नंपुसक) होने के भी आरोप लगाए हैं।

इन धाराओं के तहत केस

घटना के संबंध में पीड़िता के वकील राजीव शर्मा एडवोकेट ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, जेठ-जिठानी, नन्द व मौसा ससुर सहित 7 लोगों के खिलाफ हापुड़ की नगर कोतवाली में बीएनएस की धारा 85, 115 (2), 352, 351(2), 74, 75, 76, 3, 4 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!