अनूपपुर, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश अनूपपुर जिले में एक हैरतअंगेज कर देने वाला मामला सामने आया है। एक ओर जहां प्रदेश आई फ्लू जैसे गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। तो वहीं दूसरी ओर एक बच्ची की आंखे पत्थर उगल रही है। अनूपुर के ग्राम निमहा की रहने वाली एक किशोरी को आई फ्लू इंफेक्शन हुआ था। जिसके बाद उसकी आंख से पत्थरनुमा पदार्थ निकल रहा है, जिसे देख सभी हैरान है। बच्ची के आंख से पत्थर जैसा पदार्थ निकलने का यह पहला मामला है। इस घटना के बाद परिजनों ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां आई स्पेशलिस्ट उसका इलाज तो कर रहे लेकिन वो भी इसे लेकर हैरान भी है। दरअसल अनूपपुर जिले के ग्राम निमहा की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी सरस्वती बाई के आंख में पहले आई फ्लू की समस्या हुई। उसके बाद बच्ची के आंख से पत्थरनुमा पदार्थ निकालने लगे, जिसे देख परिजन हैरान हो गए। यह बात गांव में आग की तरह फैल गई। जिसे देखने लोगों का हुजूम हो गया।
लोग इसे अंधविश्वास से जोड़कर देखने लगे और जादू टोना की शंका कर पहले तो परिजनों ने झाड़ फूंक कराया। इसके बाद बच्ची को इलाज के लिए परिजन जिला अस्पताल ले गए। जहां आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर जनक सरिवन बच्ची की जांच कर उसका इलाज तो कर रहे लेकिन वो भी इसको लेकर हैरान है।
डॉक्टर का क्या कहना है…
डॉक्टर जनक सरिवन ने बताया कि जो पत्थर परिवार वाले दिखा रहे हैं। वह आंख से किसी भी तरह से संबंध नहीं रखता है। फिर भी हम बच्चे की खून जांच और अन्य तरह की जांच कर रहे हैं। जांच करने के बाद ही कुछ कह पाएंगे।
डॉक्टर ने कहा कि यह आंख आने की एलर्जी है। कभी-कभी कुछ केसों में आंख से निकलने वाला पदार्थ पत्थर जैसा हो जाता है। जिसे लोग पत्थर निकलना मान लेते है। फिलहाल बच्ची का इलाज जारी है।
Anuppur News: 15 वर्षीय मासूम की आंखे उगल रही पत्थर

Highlights
- अनूपपुर के ग्राम निमहा का मामला, बच्ची को देखने लगी भीड़
Leave a comment
Leave a comment