Balaghat News: कमीशन खोर हिना ?

Rashtrabaan
Highlights
  • भाजपा का आरोप, हिना करीबियों को दे रही फायदा
  • पुलिया, सड़क के घटिया निर्माण के आरोप
  • विधायक हिना कावरे का चहेता है ठेकेदार

बालाघाट/किरनापुर, राष्ट्रबाण। किरनापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक, के सहायोग से लांजी मार्ग के पाठरगाव और ग्राम कलपत्री के बीच पहुंच मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क गौण खनिज के मद से स्वीकृत किया वहीं विकास यात्रा में सड़क का भूमिपूजन किया गया था, पथरगांव भाजपा मिडिया प्रभारी रमेश रंगीरे ने बताया कि यह सड़क पुर्व में आधी अधूरी बनी हुई थीं जिससे किसानों को इस दलदल में चलना मुश्किल हो चुका था, जिससे देख भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे ने मार्ग की 7 लाख 50 हजार स्वीकृति लेकर सड़क की भूमि पूजन भी किया गया। किंतु कांग्रेस के दिग्गज नेता विधायक हिना कावरे को रास नहीं आई , प्रोटोकाल का हावाला देते हुए रोका गया था,जो अपना सह लेने और नमोचित करने अपना विधायक होने का पुरा फायदा लेते हुए उस मार्ग का दोबारा भूमि पूजन कर अपने चहेते प्री ठेकेदार को सड़क पुलिया बनाने कार्य सौंप दिया, ठेकेदार राजू पटेल राय सिंग एंड कंपनी द्वारा 7 लाख 50 हजार की लागत से सड़क बनाया जा रहा है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित पुलिया में घटिया काम करने के आरोप लग रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तकनीकी अमले की लापरवाही से गुणवत्ताहीन काम हुआ है। पुलिया में सफाई नजर नहीं आ रही है। वहीं ज्वाइंट अलग ही दिखाई दे रहा है। बनाई जा रही सड़क की थिकनेस भी मापदंड पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। लेकिन यह कागज में सवाल बनकर दब गए, जब अफसरों को पता चला कि ठेकेदार तो विधायक के चहेते है जोकि उसमें भी लापरवाही बरती जा रही है। किसानों के मेढ़ के बीच से सड़क जा रही है इसके बावजूद तरीके से मुरम व अन्य मटेरियल का भरकर उसमें रोलर नहीं चलाया गया है। देखने में नजर आ रहा है कि ठेकेदार डस्ट से मोटी वाली पत्थर की बजरी बिछाकर बेस डालकर सड़क बना रहा है। इसमें सड़क की गुणवत्ता व थिकनेस मापदंड के आधार पर नही है। जो की पुलिया और मुरमारी सड़क दुर्घटना का आशय बना हुआ जबकि इस किसान भई और स्कूल जानें वाले बच्चें इसी मार्ग से आवागमन करते हुए स्कूल जाते है जिससे की इनके माता पिता भय रहता है जिससे माता पिता और किसान भाई मन ही मन विधायक और ठेकेदार इंजीनियर को कोशते रहते हैं, वहीं बन रही दलदल सड़क को देख भी आला-अफसर आंखों पर काला चश्मा और मुंह पर ताला जड़े हुए हैं।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!