Balaghat News: दिन दहाड़े कर दी गौहत्या, दो आरोपी पकड़ाए

Rashtrabaan

बालाघाट, राष्ट्रबाण। बालाघाट थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम पंचायत माटे में दिन दहाड़े दो व्यक्तियों द्वारा जिंदा गौहत्या कर मानवता को शर्मसार कर दिया। जानकारी के अनुसार गाय भूले भटके कई दिनों से ग्राम में रहना खाना कर रही थीं, जो लगभग गाय 8 दिन से ग्राम-माटे में आई थी। दिन भर घास चरकर ग्राम- कोटवार के घर रात्रि में रहती थी। आज दिन 6 जुलाई को सुबह 9 बजे रामप्रसाद कुम्मेर ग्राम माटे में आखर चौक माटे से गाय को पकड़ कर अपने घर ले गया और धार धार हथियार से गौहत्या कर दिया। जिन्दा गाय को रामप्रसाद कुम्भेर के साथ विनोद कुम्भर दोनों मिलकर गाय को बड़े बेरहमी से काट दिये है। जिससे ग्राम में भारी आक्रोश का माहोल बना हुआ है। वही ग्राम वाशियो ने मिलकर सूचना पुलिस को दी। मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दो लोगों को खून से सने धारदार हथियार के साथ देखा। उन्होंने कहा कि मौके पर कटी हुई गाय के अवशेष भी मिले हैं। पुलिस टीम से पहुंचने से पहले ग्राम के सरपंच एवम ग्रामीणों को देख आरोपी मौके से भागने का प्रयास किया। हालांकि उन्हें पकड़ लिया गया। गाय के अवशेष के साथ दोनो आरोपियो को धर दबोजकर कर थाने में ला कर मामला कायम किया गया है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!