Balaghat News: मेरा क्या कसूर था मां! जंगल की झाडिय़ों में मिला नवजात शिशु

Rashtrabaan
Highlights
  • बालाघाट के रामपायली थाना क्षेत्र में हुई मानवता को शर्मसार करने वाली घटना

बालाघाट, राष्ट्रबाण। बालाघाट जिले के रामपायली थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी मां ने अपने एक दिन के जन्मे बच्चे को जन्म देते ही मरने के लिए झाडिय़ों में फेंक दिया, लेकिन भगवान की मेहरबानी से नवजात शिशु जीवित अवस्था में मिला है और उसे उपचार के लिये तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी अनुसार यह घटना बालाघाट जिले के रामपायली थाना अन्तर्गत ग्राम अंसेरा की हैं। जहां ग्राम अंसेरा के मोक्षधाम के पास झाडिय़ों में एक नवजात शिशु जीवित अवस्था में मिला। बताया जा रहा है कि ग्राम अंसेरा के कुछ ग्रामीण गुरुवार को बकरी चराने के लिए मोक्षधाम ईलाके की ओर गए थे। यहां उन्हे झाडिय़ों से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंच कर देखा तो एक नवजात शिशु (बालक) था, जहां बकरी चरवाहों ने बालक को दुपट्टा से लपेटा और सरपंच को मामले की सुचना दी। जैसे-जैसे जानकारी लोगों तक पहुंची, मौके पर हुजुम जमता गया। वही संबधित रामपायली थाना पुलिस और 108 एम्बुलेंस को भी सुचना दी गई। जहां सुचना मिलते ही रामपायली थाना पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही करते हुए बच्चे को उपचार के लिये अस्पताल रवाना किया गया। यहां गांव की मीराबाई निनाने और उसके पति फूलचंद निनाने ने नवजात बालक को गोद में लेकर उपचार के लिए वारासिवनी अस्पताल ले गये और प्राथमिक उपचार के बाद बालाघाट अस्पताल भेजा गया है। इधर, पुलिस भी पूरे मामले की जांच पडताल में जुट गई है। पता लगाया जा रहा है कि मानवता को शर्मशार करने वाला यह कृत्य किसके द्वारा किया गया है। इसके लिये अंसेरा समेत आसपास के गांवों में गर्भवती महिलाओं व बच्चे को जन्म दे चुकी महिला की जानकारी एकत्रित की जा रही है। यह नवजात शिशु बालक हैं, अनुमान लगाया जा रहा है कि उसका जन्म अलसुबह ही हुआ होगा है। फिलहाल पुलिस ने हर पहलु पर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

ग्रामीणों ने की कड़ी कार्यवाही की मांग
इधर ग्रामीणों ने भी घटना को बेहद शर्मनाक बताया और बच्चे को जन्म देते ही मरने के लिये इन झाडिय़ों में फेंकने वाली कलयुगी मां पर कठोर कार्यवाही की मांग की। लेकिन इस घटना ने कई सवालों को भी जन्म दे दिया है। मां की ममता का गला रेतकर एक कलयुगी मां ने नवजात शिशु को सुनसान झाडिय़ों में फेंककर यह साबित कर दिया है कि यह मामला अनैतिक संबधों से जुड़ा है, अन्यथा एक मां का इस तरह निर्दयी रूप देखने नहीं मिलता। फिलहाल पुलिस ने नवजात शिशु के संरक्षकों व जन्म देने वाली मां की पतासाजी शुरू कर दी है साथ ही अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच विवेचना शुरू कर दी है।

- Advertisement -

इनका कहना है
बच्चा ग्राम अंसेरा में झाडिय़ों में फेंका गया था, ऐसी जानकारी सामने आई है। जिसे उपचार के लिये बालाघाट एसएनसीयूई में भर्ती किया गया है। बच्चे का वजन 2.170 किलोग्राम है और उसे जन्म लिए लगभग 24 घंटे के आसपास का समय हुआ है। बच्चे का स्वास्थ सामान्य है और उपचार जारी है। इसके स्वास्थ्य में सुधार आने की पुरी संभावना है। कल से इसे दूध भी पिलाया जायेगा।

- Advertisement -
डॉ नीलय जैन
शिशु रोग विशेषज्ञ
जिला अस्पताल बालाघाट

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!