बड़वानी, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के बड़वानी से सोमवार को एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार को भी झकझोर कर रख देगी। वहीं इसे देखने के बाद सरकारी व्यवस्था पर भी चोट कर सकती है। दरअसल सरकार के बढ़े बड़े दावों को पोल खोलती तस्वीर सामने आई है। जहां सड़क की जर्जर हालत होने की वजह से एक गर्भवती महिला को कपड़े में लपेट कर नाला पार कराया जा रहा था। महिला को एक बांस के सहारे लटकाया गया था और कुछ लोग कंधे पर इस बांस को रखकर गर्भवती महिला को लेकर जा रहे थे। प्रसव पीड़ा से तड़प रही इस महिला तक एंबुलेंस इसलिए नहीं पहुंच सकी क्योंकि उसके घर तक जाने वाली सड़क खराब थी और वहां नाले में बाढ़ आई हुई थी। हालत यह हो गई कि महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया। दरअसल यह घटना जिले के पनसेमल तहसील के खमघाट गांव की है। जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि कुछ लोग गर्भवती महिला को चादर में लपेट कर ले जा रहे हैं। शनिवार की शाम दर्द से कराह रही इस महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया। महिला के भाई ठाकुर ने कहा, ‘मेरी बहन को प्रसव पीड़ा हुई थी। जिसके बाद एंबुलेंस को बुलाया गया था। लेकिन खराब सड़क और नाले के ओवरफ्लो होने की वजह से एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी। इसकी वजह से रास्ते में ही उसने बच्चे को जन्म दिया।’ बांस के सहारे लटकी महिला को लेकर यह लोग करीब तीन से चार किलोमीटर तक पैदल ले गए। इसके बाद एंबुलेंस मिली और महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच सकी। शुरुआती इलाज के बाद महिला को बड़वानी के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बाद में मां और बच्चे को बड़वानी जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है औऱ दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।