Barwani News: सार्वजनिक समाहरोह में सरपंच एवं पंच काटते थे लोगों की जेब, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rashtrabaan
Highlights
  • मुख्यमंत्री के रोड शो सहित अन्य समारोहों में दिया घटना को अंजाम

बड़वानी,राष्ट्रबाण। सार्वजनिक समारोह में एक गिरोह के माध्यम से जेब काटने की घटनाओं की सूचना मिलने के बाद बड़वानी पुलिस द्वारा मामले का खुलासा किया गया खुलासे में चौंकाने वाली चीजें सामने आए जेब काटने वाली घटनाओं को अंजाम देने में गांव के सरपंच एवं पंच मुख्य सरगना। दरअसल जिले में विविध स्थानों पर हुए सार्वजनिक समारोहों, राजनीतिक सभाओं व अन्य आयोजनों में बाग टांडा गिरोह के बदमाश शामिल थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह का सरगना बाग टांडा क्षेत्र के ग्राम देवदा का सरपंच निकला तो वहीं गैंग में एक पंच व अन्य लोग भी शामिल हैं। दरअलस पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गैंग ने बड़वानी शहर में चार स्थानों पर तथा अन्य शहरों के चल समारोह व आयोजनों में भी जेब कटिंग कर चोरी करना स्वीकारा है। इन वारदातों को अंजाम देने में सुभान पुत्र भुवानसिंह भुरिया निवासी सिगरियापुरा ग्राम देवधा थाना बाग जिला धार सरपंच ग्राम देवदा, इंदरसिंह पुत्र मोहनसिंह चौहान निवासी चमेलीपुरा ग्राम कदवाल थाना बाग जिला धार, पानसिंह पुत्र बेडिया भुरिया निवासी सिगरियापुरा ग्राम देवधा थाना बाग जिला धार पंच ग्राम देवदा, प्रकाश पुत्र भारतसिंह बामनिया निवासी ग्राम रिसावला थाना बाग जिला धार संलिप्त थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से नगदी 1 लाख 17 हजार रुपये, चार मोबाइल फोन किमती करीब 40 हजार रुपये, एक कार जब्त की है।

- Advertisement -

शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस…

- Advertisement -

दरअसल लगातार जेब कटने की वारदात के बाद पुलिस हरकत में आई। वहीं 24 जुलाई को पुलिस थाना बड़वानी पर फरियादी कमलेश पुत्र नबाजी पटेल निवासी ग्राम हिरकराय थाना सिलावद ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मुख्यमंत्री के बड़वानी में रोड शो के दौरान उसकी जेब से 25 हजार रुपये एवं समीप खडे महेश राठौर की जेब से आठ हजार रुपये व प्रमोद की जेब से 13 हजार कुल 46 हजार रुपये चुरा लिए हैं। पुलिस ने मामला विवेचना में लिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने बारीकी से अनुसंधान के लिए कहा। पुलिस टीम गठित की गई। जिसके बाद आरोपितों को टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!