भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र अंतर्गत शिक्षा में सभी 52 जिलों के 2022-23 सत्र की रिपोर्ट कार्ड और रैंकिंग भी जारी की है। जिसमें छिंदवाड़ा जिला पहले नंबर पर रहा। साथ ही राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सिंगल क्लिक से 394 करोड़ से अधिक की आरटीई राशि जारी की। तो वहीं बुधवार को स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार के भोपाल स्थित निवास कार्यालय में राशि अंतरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां मंत्री ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रदेश के अशासकीय विद्यालयों में नि:शुल्क अध्ययनरत बच्चों की प्रतिपूर्ति राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। प्रदेश के 18 हजार 440 निजी विद्यालयों में अध्ययनरत् लगभग 8 लाख 50 हजार विद्यार्थियों की 394 करोड़ 41 लाख रुपये की प्रतिपूर्ति राशि ट्रांसफर की। इसके साथ ही मंत्री परमार ने कक्षा 1 से 8 कक्षा तक के स्कूलों का जिलेवार रिपोर्ट कार्ड जारी की। इसके मुताबिक, टॉप टेन में सबसे पहले नंबर पर छिंदवाड़ा जिला रहा, उसके बाद बालाघाट, सिवनी, छतरपुर, शाजापुर, दमोह, नरसिंहपुर, नीमच, डिंडोरी और सीहोर हैं। रिपोर्ट कार्ड के मुताबिक, फिसड्डी जिलों में रतलाम, उज्जैन, विदिशा, सागर, मुरैना, सीधी, बुरहानपुर, रीवा, सिंगरौली, राजगढ़ शामिल हैं।
Bhopal News: प्रदेश स्कूल रैंकिंग में छिंदवाड़ा जिले ने किया टॉप

Highlights
- मध्यप्रदेश में स्कूलों के रिपोर्ट कार्ड हुए जारी, शिक्षा मंत्री ने ट्रांसफर की आरटीआई की राशि