Bhopal News: सीएम शिवराज सिंह करेंगे 10 जिलों का दौरा

Rashtrabaan
Highlights
  • आज शिवपुरी में महिला सम्मेलन, कल सागर पहुंचेंगे खडग़े

भोपाल, राष्ट्रबाण। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में शिक्षकों को नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इसके बाद शिवपुरी जाएंगे। जहां वे पिछोर में महिला सम्मेलन में शिरकत करेंगे। वहीं दतिया जिले में दतिया एयरपोर्ट के विस्तार का भूमि पूजन भी करेंगे। सीएम शिवराज से लगातार दौरे पर रहेंगे। सीएम 5 दिन में 10 जिलों का दौरा करेंगे। वे 25 अगस्त तक प्रदेश के 10 जिलों के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भोपाल, शिवपुरी, दतिया, सेवढ़ा, शिवपुरी, शहडोल, दमोह, छिंदवाड़ा, बैतल, जबलपुर के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

- Advertisement -

मध्यप्रदेश में शिक्षकों को देंगे तोहफा
सीएम शिवराज आज प्रदेश के हजारों शिक्षकों को तोहफा देंगे। 5 हजार 580 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे। भोपाल के बरखेड़ा स्थित सीएम राइज विद्यालय में आयोजन किया जाएगा। सीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि प्रदेश में 3 वर्षों में 49048 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है।

- Advertisement -

कल सागर पहुंचेंगे खडग़े
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े कल मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। खडग़े कल 10।45 बजे वायुयान से भोपाल पहुंचेंगे। 11 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर से सागर के लिए रवाना होंगे। जहां वे सागर में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे कजलीवन मैदान पहुंचेंगे। 1।30 बजे सागर से हेलीकाप्टर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। 2।15 बजे भोपाल आएंगे।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!