Bhopal News: वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग

Rashtrabaan
Highlights
  • भोपाल से निजामुद्दीन जा रही थी ट्रेन

भोपाल, राष्ट्रबाण। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन के लिए जा रही वंदे भारत एक्सपे्रस में मामूली आग लग गई है। बताया जा रहा है कि बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोका गया। रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच की जा रही है। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि कोच सी-14 में बैट्री के पास से धुआं उठा था। इसके बाद बैट्री बॉक्स से आग की लपटें निकलने लगी। ट्रेन को वहीं रोक दिया गया और यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में कुछ तकनीकी दिक्कतें आई हैं। अभी कुरवाई केथोरा के पास वंदे भारत ट्रेन को रोका गया है। वहां जांच की जा रही है तथा जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को वहां से रवाना जाएगा। बता दें कि यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5.40 बजे निकली थी। 7.10 बजे सी-14 कोच के बाहरी हिस्से में आग दिखने पर इसे रोका गया। वहीं, ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। ट्रेन में मध्यप्रदेश के कुछ सीनियर आईएएस अधिकारी भी सफर कर रहे थे। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग पानी लेकर दौड़े। इसके बाद दमकल की टीम पहुंची। रेलवे के तमाम सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। ट्रेन की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को निजामुद्दीन के लिए रवाना किया जाएगा। यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित उतार लिया गया है। इस हादसे में किसी की जानमान की हानि नहीं हुई है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!