Bhopal News: मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज का मास्टरस्ट्रोक… उज्ज्वला और लाड़ली बहना परिवारों को 450 में मिलेगा गैस सिलेंडर, बिजली बिलों पर भी बड़ा ऐलान

Rashtrabaan

भोपाल, राष्ट्रबाण। आगामी विधानसभा से पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी बहनों के लिए लाडली बहना योजना का दांव चला चुके हैं। लेकिन एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह ने मास्टर स्ट्रोक खेला है। दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में एक और बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने गुरुवार को घोषणा की कि उनकी सरकार ने तय किया है कि लाड़ली बहना और उज्ज्वला वाले परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिन गरीब परिवारों के बिजली के बड़े बिल आ रहे हैं, उन्हें हमारी सरकार भरवाएगी। एकबार जब बिजली का बिल जीरो आ जाएगा तब 100 रुपये प्रति महीने की दर से आप उसे भरते रहना। दरअसल अपने निर्धारित कार्यक्रम को लेकर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को सीहोर जिले के ग्राम निमोटा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिजली की व्यवस्था में कोई परेशानी ना हो, इसके लिए इलाके में सर्वे करा कर एक सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- गैस का सिलेंडर बहुत महंगा हो गया है। इसलिए मैंने तय किया है कि लाड़ली बहना और उज्ज्वला वाले जितने भी परिवार हैं, उनको केवल 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि कम पैसे में एलपीजी गैस के पाने के लिए कल से फार्म भराए जाएंगे। हर पंचायत में जैसे लाड़ली बहना के फार्म भराए गए वैसे ही ठीक उसी तरह एलपीजी गैस के भी आवेदन भरे जाएंगे। सीएम ने कहा- जो गरीब परिवार हैं जो गरीब परिवार कच्चे मकान में रह रहे हैं या जिनके पास आवास नहीं है, उनके लिए मैंने एक नई योजना बनाई है। जिनके पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं है उन्हें पट्टा दिया जाएगा। जिनके नाम पीएम आवास योजना में नहीं आ पाए हैं उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।

- Advertisement -

आवास योजना में गरीबों को दिए जाएंगे मकान…

- Advertisement -

सीएम ने कहा- मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को मकान दिए जाएंगे। इसके लिए पंचायतों में फार्म भरे जाएंगे। आवेदन के बाद लिस्ट बनाई जाएगी। इसकी जांच कर के जो लोग मकान पाने से वंचित रह गए हैं उन्हें मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने पिछली कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सवा साल की कमलनाथ सरकार में विकास के एक भी काम नहीं हुए थे। कमलनाथ ने हमारी सरकार की लाई गई विकास की सभी योजनाओं को बंद कर दिया था।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!