Bhopal News: पोस्टर पॉलटिक्स.. पूर्व सीएम कमलनाथ के लगे वांटेड पोस्टर

Rashtrabaan
Highlights
  • पोस्टर में लगा स्कैनर,15 महीने की सरकार में घोटालों की जानकारी

भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में 2024 में विधानसभा चुनाव होने इससे पहले राज्य में पोस्टर पॉलिटिक्स का दौर शुरू हो गया इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को भोपाल में देखने को मिला जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के वांटेड लिखकर पोस्टर चिपकाए गए इन पोस्टरों में बकायदा एक क्यूआर कोड भी बनाया गया है जिसमें कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में हुए घोटालों की जानकारी भी दी गई है हालांकि पोस्टर लगने के बाद भाजपा ने अपना पल्ला झाड़ लिया है,वही कांग्रेसियों में हलचल देखी जा रहे ।जानकारी के अनुसार भोपाल राजधानी के मनीषा मार्केट सहित कई क्षेत्रों में पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पोस्टर चस्पा किये गए हैं। बीच बाजार में लगे इन पोस्टरों पर जैसे ही लोगों की नजर पहुंच रही है वह रुक रुक कर इन पोस्टरों को पढ़ रहे हैं हालांकि अभी तक पोस्टर लगाने वालों की पहचान नहीं की जा सकी है।

- Advertisement -


पोस्टर लगने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

- Advertisement -

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर चस्पा होने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप जोड़ना शुरु कर दिया वहीं दूसरी ओर भाजपा इस पोस्टर पॉलिटिक्स से अपना पल्ला झाड़ते हुए दिखाई दे रही इस बीच नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बोल रहे हैं कि भाजपा के किसी नेता ने यह हरकत की है। भाजपा इस समय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से घबराई और डरी हुई है। उनका कहना है कि भाजपा कांग्रेश से घबरा रहे और जल्दी जनता कांग्रेश सरकार बनाकर इस हरकत का उन्हें जवाब देगी।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!