Bhopal News: राशन दुकान संचालक ने 1 रूपए नमक के बदले वसूले 5 रूपए

Rashtrabaan
Highlights
  • भोपाल में राशन दुकान संचालक की चल रही मनमानी, राशन दुकान का लायसेंस सस्पेंड

भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों राशन दुकान संचालक अपनी मनमानी कर रहे है। यहां गरीबों को 1 रुपए किलो में दिए जाने वाले नमक के बदले 5 रुपए वसूलना राशन दुकान संचालक को भारी पड़ गया है। जिला आपूर्ति एवं खाद्य नियंत्रक ने यह गड़बड़ी पकड़ी है। जिसके बाद दुकान का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। संचालक द्वारा हितग्राहियों से अभद्र व्यवहार की भी शिकायत मिली थी। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिला आपूर्ति एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा अन्य उत्सव के दौरान 10 अगस्त को शासकीय उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया था। जिसमें संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान साईं बाबा मंदिर के सामने साईं बाबा नगर की अरेरा कॉलोनी की जांच की गई। जहां पता चला कि दुकान संचालन में एक रुपए के नमक के पैकेट पर 5 रुपए वसूल रहा था। गौरतलब है कि उपभोक्ताओं को वर्तमान में एनएफएसए के अंतर्गत अंत्योदय परिवारों को 35 किलोग्राम प्रति परिवार 14 किलो गेहूं, 21 किलो चावल, प्राथमिकता परिवारों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य नि:शुल्क खाद्यान्न 3 किलो चावल, 2 किलो गेहूं एवं अंत्योदय परिवारों को 1 किलो शक्कर प्रति परिवार 20 रुपए प्रति किलो और समस्त पात्र परिवारों को प्रति परिवार 1 किलो नमक 1 रुपए प्रति किलो की दर से दिया जाता है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!