Bhopal News: हाईकोर्ट के रिटायर जज करेंगे,एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच

Rashtrabaan
Highlights
  • सीएम शिवराज ने दिए न्यायिक समिति बनाए जाने के निर्देश

भोपाल,राष्ट्रबाण। पटवारी भर्ती परीक्षा मैं उजागर हुई भारी अनियमितताओं के बाद सीएम शिवराज शिवराज ने जहां सदस्य समिति का गठन किया इस जांच समिति में हाई कोर्ट से रिटायर जज भी शामिल हो वही सीएम शिवराज पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित छात्रों से भी चर्चा करेंगे। बता दें की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित ग्रुप-2, सब-ग्रुप-4 और पटवारी भर्ती परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए एक सदस्यीय न्यायिक समिति बनाई है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पटवारियों की नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर राजनीति गरमा रखी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित ग्रुप-2, सब-ग्रुप-4 और पटवारी भर्ती परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए एक सदस्यीय न्यायिक समिति का गठन किया। हाई कोर्ट के रिटायर जज राजेंद्र कुमार वर्मा को समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है।

- Advertisement -

सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी..

- Advertisement -

,सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा की ‘भर्ती परीक्षा से संबंधित शिकायतों की जांच माननीय रिटायर जस्टिस राजेंद्र कुमार वर्मा करेंगे। जांच के निष्कर्षों के आधार पर, उचित सिफारिशें 31 अगस्त, 2023 तक राज्य सरकार को प्रस्तुत की जाएंगी।’ सीएम ने कहा कि कमेटी की क्लीन चिट के बाद ही पोस्टिंग होगी। सीएम ने यह भी घोषणा की है कि वह दोपहर में छात्रों से वर्चुअली बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मेरे प्रिय भांजे और भांजियों, आज ठीक 12 बजे आपसे मिलने आ रहा हूं।’

- Advertisement -

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!