गुजरात,राष्ट्रबाण। बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश से गुजरात मे जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में भारी बारिश के दौरन के बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल गुजरात के जूनागढ़ में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। भारी बारिश के कारण जानमाल का भी काफी नुकसान हुआ है। इस बीच गुजरात के जूनागढ़ में बड़ा हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक दो मंजिला इमारत गिर गई है जिसमें 4 लोग दबे हुए हैं। दरअसल ये हादसा जूनागढ़ के कडियावाड विस्तार में हुआ है। दरअसल, ये हादसा जूनागढ़ के दातार रोड पर हुआ है। यहां एक जर्जर मकान धाराशायी हो गया है, जिसमें 4 लोग दबे हुए हैं। बता दें कि मकान के नीचे सब्जी वालों की दुकानें थी। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है। मौके पर मौजूद टीमें मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई हैं। गौरतलब है की गुजरात मे पिछले 24 घँटे से मुसलदार बारिश देखी जा रही है। ऐसे में यह बड़ा हादसा लोगो को ओर भयभीत कर रहा है।