Chhatarpur News: स्कूली बच्चों के भविष्य को तकिया बनाकर क्लास में नींद ले रहे शिक्षक

Rashtrabaan
Highlights
  • वीडियो वायरल होने के बाद समस्यायों में घिरे शिक्षक, डीइओ ने दिए जांच के आदेश

छतरपुर, राष्ट्रबाण। सरकारी स्कूलों के लिए प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर बच्चों को उच्च शिक्षा देने का प्रयास कर रही है लेकिन प्रदेश सरकार के इन मंसूबों का बंटाधार करने में शिक्षकों द्वारा कोई कसर नही की जा रही है। ऐसा ही नजारा छतरपुर के लवकुशनगर की बजौरा प्राथमिक शाला में देखने को मिला जहां स्कूल टाइम के दौरान यहां पर एक शिक्षक स्कूली बच्चों का बैग का तकिया बनाकर आराम फरमा रहे हैं। उनकी इस हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद अब इनकी समस्या बढ़ गई है। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे छतरपुर जिले के लवकुशनगर क्षेत्र की एक प्राथमिक शाला से प्रधानाध्यापक गहरी नींद में सो रहे हैं। मामला सामने आने के बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी ने वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच के निर्देश दिए हैं। वीडियो में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार अरजरिया एक बच्चे के स्कूल बैग को तकिया बनाकर फट्टी पर आराम फरमा रहे हैं और कक्षा के बच्चे लापता हैं। वहीं विद्यालय की अन्य कक्षाओं के बच्चे भी शाला के बाहर शोर-गुल मचाते हुए खेलने में व्यस्त हैं। ग्रामीणों द्वारा बनाया गया यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में चर्चा का विषय बन गया। ग्रामीणों ने कहा कि कलेक्टर संदीप जी आर सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी लगातार ग्रामीण अंचलों की शालाओं का औचक निरीक्षण कर शिक्षण कार्य को ठीक ढंग से करने के निर्देश दे रहे हैं, लेकिन उनके गांव की शाला के शिक्षकों पर इसका कोई प्रभाव नहीं है। वे विद्यालय सिर्फ खानापूर्ति के लिए आते हैं। विद्यालय आने के बाद ज्यादातर शिक्षक या तो इसी तरह से आराम फरमाते हैं, या फिर अपने मोबाइलों में व्यस्त रहते हैं। जहां शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कुछ लापरवाह शिक्षकों की लचर कार्यशैली के चलते अधिकारियों की मंशा पूरी होती नहीं दिख रही है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!