Chhindwara News: धन्य हुई छिंदवाड़ा नगरी, छिंदवाड़ा पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री

Rashtrabaan
Highlights
  • आज से तीन दिन कथा एवं दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्‍वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री

छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। छिंदवाड़ा भूमि को धन्य करने शनिवार को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का छिंदवाड़ा नगर आगमन हुआ। दोपहर 12 बजे हवाई पट्टी पहुँचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बहुत ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। वहीं छिंदवाड़ा सासंद नकुलनाथ ने उनकी अगुवाई की। बात दें कि सिमरिया हनुमान मंदिर में दिव्य रामकथा का वाचन करने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छिंदवाड़ा पहुँचे हैं। हवाई पट्टी से निकलने के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री का काफिला नागपुर रोड स्थित अपने प्रवास स्थल शहनाई लान के लिए रवाना हुआ। हवाई पट्टी से शहनाई लान तक सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में महिला पुरुष और बच्चों ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का अभिवादन और स्वागत किया। जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। धीरेंद्र शास्‍त्री ने यहां कमलनाथ से भी मुलाकात की। बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री इमलीखेड़ा चौराहा स्थित सीआइआइ स्किल डेवलपमेंट सेंटर एफडीडीआइ भी पहुंचे। गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की दिव्य कथा सिमरिया हनुमान मंदिर में आज से 3 दिन तक समय 4:00 से 7:00 तक आयोजित की जा रही है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!