छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में मानसून सिस्टम बदलने के बाद छिंदवाड़ा के कई इलाकों में भारी बारिश देखी जा रही है। बारिश भी ऐसी की अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। इसी प्रकार छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विकासखंड में बीती रात झमाझम बारिश जारी रही। जिससे एक घर के कच्चे मकान की दीवार अचानक गिर गई। यह घटना अमरवाड़ा के ग्राम भुड़कुम ढाना में एक आदिवासी के घर की है। इस दीवार के गिरने से घर मे सो रहे मासूम बच्चे सहित मां इसमे दब गए। हालाकि तत्काल ही उन्हें बहार निकाल लिया गया। ओर तुरतं ही अमरवाड़ा के सामुदायिक केंद्र भेज दिया गया जहां उनका उपचार जारी है। तहसीलदार छवि पंत के मुताबिक हादसा तकरीबन रात के 2:30 बजे हुआ। भुड़कुम निवासी सद्दू शाह अपने मकान में अपनी पत्नी कन्याकुमारी( 26) अपने बेटे समीर शाह 6 माह और एक मेहमान के साथ सो रहा था तभी अचानक भारी बारिश के चलते उसका मकान गिर गया मकान गिरते ही सद्दू और एक अन्य सदस्य घर से बाहर निकल गया लेकिन मकान की लकड़ी और बल्लियों में उसकी पत्नी और बच्चा दब गया। जिसे तत्काल ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया तथा अस्पताल भेजा गया। फिलहाल दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ है वही तहसीलदार ने पटवारी से मकान का पंचनामा बनवा लिया है तथा उन्हें दूसरे मकान में ठहराया गया है।
Chhindwara News: भारी बारिश में मकान गिरने से मां और 6 माह का बच्चा दबा,उपचार जारी
