छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। भले ही लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने एलान कर दिया है कि ‘अगला लोकसभा चुनाव मैं ही लड़ूंगा, कमल नाथ नहीं लड़ेंगे। नकुलनाथ सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के परासिया में आभार सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मंच से ही ऐलान कर दिया कि छिंदवाड़ा सीट से इस बार भी वे ही प्रत्याशी रहेंगे। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ भी मंच पर मौजूद रहे। इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी नकुलनाथ ने मंच से ही कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा की थी। नकुलनाथ ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ का सहयोग और मार्गदर्शन रहेगा।
जन सभा को सम्बोधित करते हुए नकुलनाथ ने कहा…
नकुलनाथ ने कहा, इस बार भी लोकसभा चुनाव के लिए मैं आप लोगों का उम्मीदवार रहूंगा। ये अफवाहें चल रही हैं कि कमलनाथ चुनाव लड़ेंगे या नकुलनाथ लड़ेंगे। मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कमलनाथ नहीं लड़ेंगे, मैं लड़ूंगा। उनका पूरा सहयोग और मार्गदर्शन रहेगा। नकुलनाथ ने कहा कि मुझे आप सभी से यही उम्मीद है कि 42 साल आपने नाथ परिवार का साथ दिया है। पूरी उम्मीद है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में नाथ परिवार का आप साथ देंगे।