‘राहुल- प्रियंका की वायनाड जीत में सांप्रदायिक मुस्लिम गठबंधन का हाथ’ : सीपीआईएम नेता का बड़ा बयान, सियासी घमासान तय

Rashtrabaan

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद अब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एक सदस्य ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी की जीते के पीछे सांप्रदायिक मुस्लिम गठबंधन था।

- Advertisement -

कदम-कदम पर मिला साथ

सुल्तान बाथरी में माकपा के वायनाड जिला सम्मेलन में विजयराघवन ने कहा, ‘वायनाड से दो लोग गए हैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी। वह किसके समर्थन से गए हैं। सांप्रदायिक मुस्लिम गठबंधन के मजबूत समर्थन से। प्रियंका गांधी के जुलूसों की अगली और पिछली लाइन में कौन थे? अल्पसंख्यकों में सबसे खराब चरमपंथी तत्व उनमें थे। वे कांग्रेस नेतृत्व के साथ थे। सांप्रदायिक मुस्लिम गठबंधन के समर्थन के बिना, क्या राहुल गांधी का दिल्ली पहुंचना संभव था।’

- Advertisement -

बयानों की पुष्टि भी की

विजयराघव का कांग्रेस पर मुस्लिम संगठनों से पार्टी को जोड़ने वाला हमला साल 2014 के लोकसभा इलेक्शन के बाद पार्टी द्वारा अपनाई गई लाइन से मैच करता है। सीपीआईएम ने इस अप्रैल में हुए लोकसभा इलेक्शन में फिलिस्तीन के मुद्दे को सामने लाकर मुस्लिम वोट बैंक को लुभाने की कोशिश की थी। हालांकि, चुनाव के नतीजों में हिंदू वोटर्स ने सीपीआईएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ का साथ छोड़ दिया। उसी समय से सीपीआईएम हिंदू वोटों को अपने पक्ष में करने की जुगत में लगी हुई है।

केरल के सीएम ने भी बोला हमला

सीपीआई का यही रुख पलक्कड़, चेलाक्कारा विधानसभा सीटों और वायनाड लोकसभा सीट पर हुए हालिया उपचुनावों में भी बिल्कुल क्लियर था। सीपीआईएम ने मुस्लिम राजनीतिक संगठनों पर हमला बोला। सीएम पिनाराई विजयन ने आईयूएमएल के राज्य अध्यक्ष सादिक अली शिहाब थंगल को जमात-ए-इस्लामी का कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि जमात-ए-इस्लामी इस्लामी शासन के लिए खड़ी है और चरमपंथी वर्ग इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग में असर डालने की कोशिश कर रहा है। आईयूएमएल केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट का हिस्सा है और राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया अलायंस का एक हिस्सा है। याद रहे पिछले महीने वायनाड लोकसभा सीट पर वोटिंग होने से पहले पिनाराई विजयन ने जमात-ए-इस्लामी को कांग्रेस से जोड़ने की कोशिश की थी और कहा था कि इसकी अब सांसद प्रियंका जमात-ए-इस्लामी के समर्थन से चुनाव लड़ रही हैं। वह लोकतंत्र के पक्ष में नहीं है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!