दतिया, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में जहां भाजपा ने अपने कई मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारकर एक नया दांव खेला था, तो कहीं यह दांव भाजपा को भारी पड़ा है। ऐसे में कई कद्दावर भाजपा नेता को हार का सामना करना पड़ा। इसी बीच सूबे के गृहमंत्री अपना 15 साल पुराना गढ़ दतिया को बचाने में नाकाम रहे। वो यहां से 2008 से विधायक निर्वाचित होते रहे थे लेकिन इस बार उन्हें राजेंद्र भारती के सामने शिकस्त का मिली। हार के बाद दतिया से भोपाल रवाना होते समय गृहमंत्री ने स्टेशन पर कार्यकर्ताओं को शायराना अंदाज में संबोधित किया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्टेशन पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए शायराना अंदाज में कहा,”अपनी जीत पर इतना गुमान मत कर, तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।”
इससे पहले सोमवार दोपहर में नरोत्तम मिश्र ने कविता सुनाकर कहा था कि मैं वादा करता हूं जल्दी लौटूंगा।
Datiya News: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का शायराना अंदाज, शिकस्त मिलने के बाद कहा; तेरी जीत से ज्यादा चर्चे मेरी हार के हैं
