Dhar News: मंदिर में दलितों का आना मना है..मंदिर में लगे एक बोर्ड ने मचाया हंगामा, युवक गिरफ्तार

Rashtrabaan

धार ,राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश के धार जिले के एक गांव में तथाकथित बोर्ड ने हंगामा खड़ा कर दिया। दरअसल एक निजी मंदिर में कथित तौर पर बोर्ड लगाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने मंदिर के बाहर ‘दलितों का मंदिर में आना सख्त मना है’ वाला बोर्ड लगाया था। इसी सिलसिले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को दी।घटना धार जिला मुख्यालय से करीब 120 किलोमीटर दूर कुक्षी तहसील के ग्राम लोहरी में बुधवार को हुई।
पुलिस ने बताया कि यह मंदिर प्रहलाद विश्वकर्मा नामक युवक ने अपनी जमीन पर बनवाया है और उसने एक बोर्ड लगवाया है, जिस पर लिखा है कि यह मंदिर सार्वजनिक नहीं है बल्कि यह संपदा व्यक्तिगत है। उन्होंने कहा कि युवक ने मंदिर के बाहर लगाए बोर्ड में लिखा है ‘दलितों का मंदिर में आना सख्त मना है।’ पाटीदार ने बताया कि इसके विरोध में दलित समाज एवं जय भीम आर्मी के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। दरअसल सूचना मिलने पर कुक्षी पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची। पुलिस ने शांति स्थापित करने के लिए प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया। पाटीदार ने बताया कि पूरे मामले के बाद आरोपी ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगकर वहां से बोर्ड को हटा लिया है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!