इंदौर, राष्ट्रबाण। इस साल के अंत मे विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे प्रतिद्वंद्वी पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने का कोई भी मौका नही छोड़ रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि संकीर्ण मानसिकता वाली कुछ पार्टियां जी20 समिट के सफल आयोजन से जल रही हैं और विदेशी धरती पर इसकी आलोचना कर रही है। दरअसल, कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने यूरोप दौरे के दौरान बीजेपी पर किसी भी कीमत पर सत्ता में रहने का आरोप लगाया था। इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए सिंधिया जिन्होंने 2020 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी, ने कहा, ‘भारत वैश्विक मंच पर एक सितारा बनकर उभर रहा है, जिससे कुछ पार्टियां असहज महसूस कर रही हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी सोच अपनी लकीर लंबी खींचने की नहीं बल्कि दूसरों की लकीर छोटी करने की होती है।’
- Advertisement -
भारत बनाम इंडिया के सवाल पर क्या बोले सिंधिया…
- Advertisement -
‘भारत बनाम इंडिया’ बहस पर केंद्र के खिलाफ गांधी की टिप्पणियों को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए, भाजपा नेता ने कहा, ‘संकीर्ण मानसिकता वाले कुछ दलों को भारत में जी20 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी के कारण जलन हो रही हैं। इसी मानसिकता के कारण एक बार फिर विदेशी धरती पर भारत माता की आलोचना हुई।’ सिंधिया ने कहा कि भारत के लोग ऐसी ‘नकारात्मक ताकतों’ से अच्छी तरह वाकिफ हैं और वे अगले लोकसभा चुनाव में उन्हें लगातार तीसरी बार सबक सिखाएंगे।