इंदौर, राष्ट्रबाण। कोचिंग में टीचर द्वारा एक नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत करना महंगा पड़ गया। दरअसल छात्रा के परिजनों को जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने टीचर के कपड़े फाड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है। दरअसल घटना मध्य प्रदेश के इंदौर के तुकोगंज की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि वह छात्रा से बातचीत के बाद मामला दर्ज करेगी। परिजन जब सड़क पर न्यूड शिक्षक की पिटाई कर रहे थे तब कई राहगीरों ने इसका वीडियो बना लिया।
मैगी खिलाने के बहाने की अश्लील हरकत…
तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव के अनुसार, खरगोन की रहने वाली 17 साल की छात्रा नीट की तैयारी करने के लिए इंदौर के आकाश इंस्टीट्यूट आती है। छात्रा के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को उसे इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले टीचर शैलेंद्र पांडे ने कैंटीन में मैगी खाने के लिए बुलाया। कैंटीन में बात करते-करते टीचर ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की। जिसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दे दी। परिजन रात में ही खरगोन से इंदौर के लिए रवाना हो गए। सुबह परिजन आकाश इंस्टीट्यूट पहुंचे तो शैलेंद्र पांडे से उन्होंने बातचीत की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। परिजनों के सामने जब छात्रा ने टीचर की करतूत बताई तो उन्होंने उसके कपड़े उतार दिए और पीटते हुए थाने ले गए। पुलिस नाबालिग छात्रा से बात करने के बाद मामला दर्ज करने की बात कह रही है। परिजनों ने इंस्टिट्यूट के कई अन्य लोगों पर भी आरोप लगाए हैं। वहीं बुधवार सुबह राह चलते कई लोगों ने टीचर की पिटाई का वीडियो बना लिया।