Indore News: तिलक लगाकर स्कूल पहुँचे छात्र को टीचर ने जड़ा थप्पड़

Rashtrabaan
Highlights
  • गुस्साए परिजनों ने स्कूल पहुँचकर किया जमकर हंगामा

इंदौर ,राष्ट्रबाण। इंदौर शहर के स्कूल में एक छात्र को तिलक लगाकर स्कूल जाना भारी पड़ गया। माथे पर तिलक लगा देख स्कूल टीचर ने छात्र को थप्पड़ जड़ दिया है। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने स्कुल पहुँचकर जमकर हंगामा किया है। स्कूल में विवादित मामला सामने आते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं। जहां मामले की जांच कराने की बात कही जा रही है। दरअसल पूरा मामला इंदौर के धार रोड स्थित श्री बाल विज्ञान शिशु विहार हाई सेकेंडरी स्कूल में बच्चों द्वारा तिलक लगाए जाने का है। जहां शनिवार (8 जुलाई) सुबह करीब 6 से 7 छात्र तिलक लगाकर पहुंचे थे। जिसपर एक शिक्षिका पदमा सिसोदिया ने थप्पड़ मारकर एक छात्रा को स्कूल से भगा दिया। यह जानकारी जब परिजनों को लगी तो सभी स्कूल पहुंचे और उन्होंने हंगामा किया। यही नही बच्चों का आरोप है की शिक्षिका ने उससे कहा कि तिलक हटाकर स्कूल आइये नहीं तो नाम काट देंगे। वहीं इस मामले में प्रिंसिपल का कहना था कि कलेक्टर जैसा आदेश देंगे हम वैसा कर लेंगे। वहीं इंदौर के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) मंगलेश व्यास का कहना है कि इसको लेकर स्कूल को पत्र जारी किया जाएगा। वहीं हंगामा देखने के बाद प्रिंसिपल ओमप्रकाश सिंह और शिक्षिका अपनी जिद पर अड़ी रही। उन्होंने स्कूल में बच्चों को दाखिल नहीं होने दिया। बच्चों का आरोप था कि वह तिलक लगाकर स्कूल पहुंचे तो उन्हें तिलक मिटाने के लिए कहा गया। इसके साथ ही शिक्षिका ने कहा कि स्कूल में कोई भी बच्चा तिलक लगाकर नहीं आएगा। वहीं परिजनों का कहना था कि बच्चे स्कूल जाने से पहले सुबह मंदिर जाते हैं और उसके बाद सीधे स्कूल चले जाते हैं। प्रिंसिपल ने कुछ नहीं मानी और उनका कहना था कि कलेक्टर जैसा आदेश देंगे वैसा हम कर लेंगे।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!