इंदौर, राष्ट्रबाण। मोबाइल फोन आजकल के बच्चों और भविष्य के लिए कितना घातक साबित हो सकता है आप इस घटना से अंदाजा लगा सकते हैं। दरअसल मध्यप्रदेश के इंदौर में एग्जाम नजदीक होने की वजह से जब अपने बेटे को माँ ने फोन देने से इनकार कर दिया तो उस बेटे ने घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँची, और मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है। जानकारी ने अनुसार, एरोड्रम इलाके के नगिन नगर का रहने वाला 17 वर्षीय विनय पिता राजू पाल द्वारा देर शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार निम्न वर्ग का है और माता पिता दोनों ही काम पर जाते है। घटना के समय माता पिता घर में मोजूद नहीं थे। परिवार द्वारा बताया गया कि विनय 11 वी क्लास का छात्र है वर्तमान में उसकी अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही थी। पिता राजू पाल जेसीबी चलाने का काम करते हैं और मां लक्ष्मीबाई भी काम पर निकल गई थी विनय की एक छोटी बहन भी है लेकिन वो भी अपनी सेहली के घर गई हुई थी। परिवार द्वारा बताया गया कि घटना वाले दिन बुधवार को पिता सुबह निकल गए थे, मां भी अपने काम पर जा रही थी। तभी लक्ष्मी बाई से विनय ने मोबाइल मांगा लेकिन मां ने उसे देने से मना कर दिया और कहा कि परीक्षा चल रही है, पढ़ने बैठो और मां घर से निकल गई। थोड़ी देर बाद विनय की बहन अपनी सहेली के घर चली गई। विनय ने घर में दरवाजा लगाया और फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जब मां घर लौटी तो उसे फांसी पर झूलते देखा मां ने तुरंत विनय के पिता को फोन लगाया। पिता के घर आने से पहले पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Indore News: मां ने मोबाइल फोन देने से किया इनकार, तो 11 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस कर रही मामले की जांच
