Jabalpur News: ट्रक में जा रही थी साढ़े 10 लाख की अवैध देशी दारू, पुलिस ने पकड़ी, ट्रक चालक मौके से फरार

Rashtrabaan

    जबलपुर, राष्ट्रबाण। प्रदेश भर में अवैध शराब का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। ऐसे में पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर इन पर रोकथाम लगाई जा रही है। इसी क्रम में जबलपुर पुलिस ने सोमवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक में रखी लाखों रुपए की अवैध शराब जप्त की है। इस ट्रक में साढ़े 10 लाख की देशी शराब बरामद की गई है। जबकि पुलिस चेकिंग के दौरान ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने यह कार्यवाही ज करौंदा नाला के पास की है। वहीं अब पुलिस ट्रक नंबर के अधार पर शराब तस्करों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के द्वारा पकडे गए ट्रक में 600 पेटियां देशी शराब भरी हुयी थी। दरअसल विधानसभा चुनाव को देखते हुए देर रात वाहन चेकिंग की जा रही थी। उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक क्रमांक DL-1 LM 8711 कटनी की और से जबलपुर तरफ आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर अधारताल पुलिस ने करौंदा बाइपास पर चेकिंग पॉइंट्स लगाए और ट्रक का इंतजार करने लगी। कुछ ही देर में ट्रक आया तो चेकिंग पॉइंट्स पर तैनात पुलिस कर्मियों ने ट्रक को जैसे ही रोका और तलाशी लेने लगे तो उसी दौरान मौका देखकर ट्रक ड्राईवर फरार हो गया। पुलिस की तलाशी के दौरान ट्रक में विभिन्न कम्पनीयों के तक़रीबन 600 पेटियां देशी शराब जप्त की।

    error: Content is protected !!