Jabalpur News: लोकायुक्त ने एमपी वेयर हाउस कार्पोरेशन के रीजनल मैनेजर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Rashtrabaan

जबलपुर, राष्ट्रबाण। भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का एक और मामला सामने आया है जहां के लोकायुक्त की टीम में 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने एमपी वेयर हाउस कार्पोरेशन के रीजनल मैनेजर को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपित रीजनल मैनेज संदीप बिसारिया वेयर हाउस संचालक से रिश्वत की मांग कर रहा था। मामले की जानकारी देते हुए लाेकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि बरेला में पीड़ित फरियादी अमित का वेयर हाउस है जिसका दस बारह माह का किराया नहीं भुगतान हुआ था। इस किराया का भुगतान करवाने के लिए उसने रीजनल मैनेजर से संपर्क किया। मैनेजर ने इसकी एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जिसके बाद फरियादी ने लोकायुक्त से इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद लोकायुक्त ने ट्रेप करने की योजना बनाई और तय रकम को लेकर फरियादी को रीजनल मैनेजर के कार्यालय कृषि उपज मंडी भेजा। गुरुवार की सुबह फरियादी जैसे ही रीजनल मैनेजर से मिला और उसे दस हजार रुपये की रकम दी लोकायुक्त ने ट्रैप कर लिया।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!