Jabalpur News: जबलपुर में जल्द खुलेंगे तीन नए कॉलेज

Rashtrabaan
Highlights
  • शहपुरा और गढ़ा में नए कॉलेज की मिली सौगात

जबलपुर, राष्ट्रबाण। कई सालों के इंतजार के बाद आखिरकार जबलपुर को तीन नए कॉलेजों की सौगात मिल गई। कई सालों से छात्र-छात्राएं व जनप्रतिधि यहां कॉलेज खुलने का इंतजार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि नए शिक्षण में जबलपुर के शहपुरा, चरगावां और गढ़ा में तीन नए सरकारी कॉलेज खुलेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा इसको हरी झण्डी दे दी गई है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इन कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। बता दें कि चरगवाँ और शहपुरा में कॉलेज खोलने के लिए साल 2019 में कैबिनेट से मंजूरी मिली थी। लेकिन कुछ कारणवश कॉलेज खुलने की शुरुआत नहीं हो पाई। वहीं जमीन की उपलब्धता को लेकर भी लंबे समय तक कवायद चलती रही। इसके अलावा विजय नगर में भी एक कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है लेकिन यह प्रक्रिया भी ठंडे बस्ते में चली गई।
जबलपुर में कुल 16 हो जाएगी कॉलेजों की संख्या
बता दें कि वर्तमान में जबलपुर में 13 सरकारी कॉलेज हैं। तीन और नए कॉलेज खुलने के बाद इनकी संख्या 16 हो जाएगी। आगामी शिक्षण सत्र से चरगवां, शहपुरा के अलावा गढ़ा में कॉलेज के लिए जमीन चिन्हांकित कर ली गई है। शहपुरा झोझी गांव में प्रशासन ने जमीन का आवंटन कॉलेज के लिए किया है। चरगवां के लिए अभी जमीन चिन्हांकित की जानी है। इसी तरह गढ़ा में कॉलेज के लिए राजस्व विभाग से जमीन मांगी जाएगी।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!