Jabalpur News: जबलपुर में जलमय हुआ जनजीवन, अब तक 11 इंच बारिश दर्ज, बरगी डेम के 15 गेट खोले गए

Rashtrabaan
Highlights
  • बारिश की वजह से सीएम का दमोह दौरा स्थगित

जबलपुर, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के बाद जनजीवन जलमग्न हो गया है वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने 2 दिन और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में जबलपुर के कई इलाक़ों में जलभराव जैसे हालत बन गए हैं। लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जबलपुर में बीते 48 घंटे में 11 इंच बारिश दर्ज की गई। बरगी डैम के 21 में से 15 गेट गुरुवार रात 8 बजे खोलने पड़े। पाटन-दमोह के हिरण नदी के पुल पर 5 फीट ऊपर से पानी गुजर रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर पाटन पुलिस पुल पर तैनात की गई है। जबलपुर में कटंगी से पाटन, पाटन से मंझोली और पाटन से दमोह का संपर्क 24 घंटे से कटा हुआ है। बारिश के कारण सीएम शिवराज सिंह चौहान का दमोह दौरा स्थगित हो गया है। सीएम को लाड़ली बहना योजना के सम्मेलन में शामिल होना था। उनका एक रोड शो भी था। तेज बारिश के कारण उमरिया, अनूपपुर, नरसिंहपुर, डिंडौरी, मंडला और शहडोल जिले में शुक्रवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि कम दबाव का सिस्टम नॉर्थ ईस्ट एमपी के रीवा-सतना के ऊपर से गुजर रहा था, जो अब नजदीक आ गया है। इस वजह से पूर्वी हिस्से में भारी बारिश हो रही है। प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम समेत अन्य संभाग में भी सिस्टम का असर है। शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

- Advertisement -

बरगी डेम के गेट खुलने के बाद बांधो में बड़ा जलस्तर

- Advertisement -

लगातार बारिश के कारण बरगी डेम के 21 में से 15 गेट गुरुवार रात खोले गए हैं। ऐसे में सांडिया घाट पर 4 अगस्त को दोपहर 3 बजे लगभग 20 फीट जलस्तर बढ़ गया। इसी प्रकार सेठानी घाट पर भी जलस्तर में लगभग 20 फीट वृद्धि हुई है। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि सतर्क रहें। नर्मदा तट के समीप ना जाएं। उन्होंने समस्त एसडीएम, तहसीलदार और जनपद के अमले को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। कोटवार, पटवारी, सचिव आदि राजस्व एवं जनपद के अमले के माध्यम से मुनादी कराने का कहा है।

- Advertisement -

कुंडेश्वर में दो युवक नदी में डूबे

- Advertisement -

लगातार बारिश और नदियों में तेज बहाव के चलते टीकमगढ़ के शिव धाम कुंडेश्वर में शुक्रवार सुबह जमडार नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। विकास यादव (18) और आदेश विश्वकर्मा (19) नहाते समय डूब गए थे। एक युवक के शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। दूसरे युवक की तलाश की जा रही है। भिंड में तेज बारिश से सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!