Katangi News: दूसरी किश्त के अभाव में अधूरे पड़े पीएम आवास

Rashtrabaan
Highlights
  • कटंगी जिले के कारगुारी का मामला, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित गरीब हितग्राही

कटंगी, राष्ट्रबाण। कटंगी में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के आवंटन में कई बड़ी गड़बड़ी की गई है। जिसकी दर्जनों शिकायतें लंबित हैं और कई की जांच चल रही है इस बीच कटंगी शहर के वार्ड क्रमांक 8 में देखा गया है कि कई पात्र गरीब हितग्राहियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। जिस कारण हितग्राही टूटे-फूटे मकानों में अपनी जान जोखिम में डालकर परिवार के साथ रहने को मजबूर हैं। जबकि कई हितग्राहियों को दूसरी किश्त नहीं मिल पाई है जिस कारण मकान अधूरे पड़े हैं। नगर परिषद अध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर का भी मानना है कि पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन में लापरवाही बरती गई है। जिस कारण पात्र हितग्राहियों को समय पर योजना का लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अब जो नया डीपीआर तैयार हो रहा है उसमें पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता से आवास योजना का लाभ मिल जाए इस बात का ध्यान रखा जा रहा है। वार्ड क्रमांक 8 निवासी अब्दुल शफीक का मकान पूरी तरह से जर्जर हो चुका है मिट्टी की दीवारें दरक रही है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर यह परिवार इस जर्जर मकान में रहने को मजबूर है। दिहाड़ी मजदूरी करने वाले अब्दुल शफीक बताते हैं कि वह केवल इतना ही कमा पाते हैं कि परिवार का पालन पोषण हो सके ऐसे में खुद के पैसों से मकान बनाना उनके लिए संभव ही नहीं है। वह केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ मिलने का इंतजार कर रहे हैं। मगर आपको जानकर ताज्जुब होगा कि साल 2017 में शुरू हुई प्रधानमंत्री आवास योजना में इस गरीब पात्र हितग्राही को अब तक स्थान नहीं मिला है यहां तक की डीपीआर में इनका नाम तक नहीं है जबकि परिवार कई बार नगर परिषद कटंगी कार्यालय के चक्कर काट काट कर थक चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए हितग्राही परिवार ने विधिवत तमाम दस्तावेजों के साथ बकायदा रसीद भी कटवाई है उन्होंने बताया कि कई बार चक्कर काटने के बावजूद उन्हें केवल आश्वासन मिला है।
झोपड़ी बनाकर रह रहा पूरा परिवार
वार्ड क्रमांक 8 के ही अब्दुल रशीद बताते हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख की पहली किस्त मिली जिसके बाद उन्होंने अपना पुराना मकान तोड़ दिया और नए मकान की नींव रखी स्लैप लेवल तक काम पूर्ण हो चुका है लेकिन दूसरी किस्त नहीं मिल रही है जिस कारण स्लिप का काम अधूरा पड़ा है बारिश होने के बाद पूरा परिवार झोपड़ी बनाकर रह रहा है उन्होंने बताया कि कई बार नगर पंचायत कार्यालय में जाकर दूसरी किस्त प्रदान करने की मांग रखी गई लेकिन केंद्र शासन की तरफ से बजट नहीं आने के कारण किस्त नहीं मिल पाने की बात उन्हें बताई जा रही है जब हमने भी नगर पंचायत कटंगी से दूसरी किस्त के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि सरकार की तरफ से दूसरी किस्त नहीं मिल पा रही है। गौरतलब हो कि कटंगी शहर में करीब 100 से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त नहीं मिली है जिस कारण मकान अधूरे पड़े हैं अभी बारिश का मौसम शुरू होने के कारण जिन हितग्राहियों के मकान अपूर्ण है उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हितग्राही बार बार नगर परिषद कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लोगों में गुस्सा है लेकिन रोजी रोटी कमाने वाले जगा ही सड़क पर उतर कर अपना विरोध प्रकट नहीं कर पा रहे हैं उन्हें इस बात का डर है कि अगर विरोध करने में अपना दिन बर्बाद कर देंगे तो शाम के वक्त उनके घर नहीं चल पाएगा। अब्दुल रसीद बताते हैं कि उनके मकान अगर पूर्ण हो जाता तो वह अपने भाई अब्दुल शफीक को अपने घर में पनाह दे देते लेकिन उनका मकान ही अपूर्ण है ऐसे में दोनों भाई काफी परेशान हो रहे हैं अब्दुल शफीक जहां जर्जर मकान में रहने को मजबूर है वही अब्दुल रशीद घर के बगल में ही कृपाल की झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ गुजर-बसर कर रहे हैं।
कार्यालय से पीएम आवास योजना की कई फाइलें गायब
वार्ड क्रमांक 8 की ही मेहरून्निसा बताती है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है बेसहारा मेहरून्निसा अपनी बेटी और नातिन के साथ रहती है। झाड़ू पोछा और आस-पड़ोस के लोगों की मदद से उनका परिवार पलता है मेहरून्निसा के घर की हालत भी बहुत खराब है बारिश होने के बाद पूरे घर की दीवारों में शीत जाती है नीचे ज़मीन गीली हो जाती है बारिश के बाद रात जागकर काटनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए नगर परिषद में आवेदन किया लेकिन योजना का लाभ नहीं मिला उल्लेखनीय है कि नगर परिषद कटंगी में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर कई अपात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया गया साफ तौर पर कहें तो नगर परिषद कटंगी में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ है अधिकारियों ने अपात्र हितग्राहियों को पात्र बनाकर उन्हें योजना का लाभ पहुंचाया और स्वयं अधिकारियों ने आर्थिक रूप से लाभ कमाया है। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो नगर परिषद कटंगी कार्यालय से प्रधानमंत्री आवास योजना की कई फाइलें ही गायब है कई फाइलों में योजना का लाभ देने वाले पर्याप्त दस्तावेज नहीं है जानकारी मिल रही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की तमाम शिकायतों के बाद इनकी जांच चल रही है और इसके लिए प्रथम दृष्टया कुछ अधिकारी और कर्मचारियों को दोषी भी पाया गया है मगर पूरा मामला दबा हुआ है बहरहाल जब जांच रिपोर्ट सामने आएगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। फिलहाल नगर परिषद कटंगी अध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर ने वार्ड क्रमांक 08 के गरीब परिवार जिनके पास आवास व्यवस्था नहीं है उनके लिए वैकल्पिक तौर पर प्रबंध बनाने का भरोसा दिया है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!