खरगोन, राष्ट्रबाण। विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई है। ऐसे में पुलिस की सतर्कता के चलते बुधवार रात खरोगोन पुलिस ने अवैध हथियारों को जब्त किया है। पुलिस ने 15 लाख कीमत की 23 देसी पिस्टल जब्त की है। इसके अलावा एक कार और बाइक भी जब्त की गई है। 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, 2 आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी तस्कर निर्मल और तनमन सिकलीगर हथियारों कि खेप लेकर बड़वानी जा रहे थे। आरोपियों से दबिश देकर पूछताछ की जा रही है। कई जिलों में नेटवर्क और हथियारों की सप्लाई के बारे में छानबीन की जा रही है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बुधवार रात पुलिस कंट्रोल रुम में मामले का खुलासा करते हुए एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गोगावां थाना क्षेत्र में अवैध हथियार तस्करी की सूचना गोगांवा पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की। एसपी ने बताया कि आरोपी पिस्टल बडवानी जिले के मंगल सिंह को बेचने जा रहा था। पुलिस की कार्रवाई में 2 अन्य आरोपी उपकार सिंह और मंगल सिंह फरार है। उनकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। विधानसभा चुनाव से पहले हथियार तस्करी नेटवर्क पर शिकंजा कसने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
Khrgon News: खरगोन पुलिस ने चुनाव से पहले की बड़ी कार्यवाही, हथियार तस्करों से 15 लाख के देसी पिस्टल की खेप जब्त
