कूनो,राष्ट्रबाण। कूनो में लगातार चीतों की मौत के बाद नेशनल पार्क में विदेश से आए हुए डॉक्टर चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। लगातार हो रही चीतों की मौत के बाद अब नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञ और वन विभाग टीम ने ने ये मोर्चा संभाल लिया है।वहीं इसके लिए खुले जंगल से पकड़ कर सभी चीतों को बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया है। 6 चीतों की आईडी कॉलर हटा दिए गए है। अभी कुल 11 चीता बाड़े में हैं। इनमें 6 नर और 5 मादा हैं। कूनो की टीम नामीबिया और साउथ अफ्रीका के एक्सपर्ट के साथ चीतों की जांच कर रही है। दरअसल यह स्वास्थ्य चेकअप शनिवार को किया गया है। सबसे पहले पवन नाम के चीते का हेल्थ चेकअप किया गया जिसमें वह एक दम स्वस्थ निकला है। लेकिन अगली जांच तक उसे बाड़े में ही रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में 6 नर और पांच मादाओं सहित कुल 11 चीते रह रहे हैं। बाकी 4 चीते खुले जंगल में है।जिनका भी एक-एक करके स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। पवन नाम के चीते सहित कुल 3 चीतों की गर्दन में घाव और इन्फेक्शन होने के बाद दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के विशेषज्ञों की राय पर कूनो नेशनल पार्क के कुल 6 चीतों के गले से कॉलर आईडी को निकाल दिया है। जल्द अन्य चीतों की रेडियो कॉलर आईडी हटाने का निर्णय भी दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के चीता विशेषज्ञ ले सकते हैं।
- Advertisement -
सुप्रीम कोर्ट चीतों की मौत पर जता चुका है चिंता…
- Advertisement -
कूनो नेशनल पार्क में लगातार चीतों की मौत के बाद तीन दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने चिंता व्यक्त की थी, गौरतलब है कि सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर कूनो से कुछ चीतों को राजस्थान शिफ्ट करने पर विचार करना चाहिए। क्यों नहीं आप राजस्थान में कोई अच्छी जगह ढूंढते हैं? सिर्फ इसलिए कि राजस्थान में विपक्षी दल की सत्ता है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप इस प्रस्ताव पर विचार न करें।