Maharashtra News: ट्रक का ब्रेक फेल होने से हुआ बड़ा हादसा, 10 की मौत 2 दर्जन से अधिक लोग घायल

Rashtrabaan

महाराष्ट्र, राष्ट्रबाण। ट्रक का ब्रेक फेल होने से नियंत्रण खो बैठे ट्रक ने दर्जनों बेगुनाहों को मौत के घाट उतार दिया वहीं इस दर्दनाक घटना में 24 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घटना महाराष्ट्र के धुले जिले में हाईवे के पास घटी है जहां एक कंटेनर ट्रक ने पहले दो वाहन को टक्कर मारी और फिर एक होटल में जा घुसा। इस हादसे में दस की मौत और कई घायल होने की जानकारी मिल रही है। यह घटना धुले जिले के मुंबई-आगरा हाईवे में मुंबई से 300 किमी दूर पलासनेर गांव के पास घटी है। दरअसल घटना में
ट्रक का ब्रेक फेल होने की वजह से चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया था। ट्रक ने पहले दो वाहनों को टक्कर मारी और फिर बस स्टॉप के पास एक होटल में जा घुसा। जानकारी के अनुसार इस हादसे में मरने वालों में बस का इंतजार कर रहे कुछ यात्री भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को शिरपुर और धुले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!