नाबालिग किशोरी ने मॉल से कूदकर दी जान

Rashtrabaan

बुरहानपुर, राष्ट्रबाण | मध्य प्रदेश में दिनोंदिन आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी तारतम्य में ताजा मामला बुरहानुपर जिले का सामने आया है| यहां एक नाबालिग ने माॅल के ऊपर से कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना से वहां के लोगों में हडकंप मच गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है| घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को नाबालिग किशोरी ने तुलसी मॉल के क्लिक कैफे की छत से छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। नाबालिग के गिरते ही आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंचे, जिसके बाद घटना की सूचना लालबाग थाना पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, हालत गंभीर होने के कारण नाबालिग का प्राथमिक इलाज कर निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया| निजी अस्पताल में इलाज के दौरान नाबालिग ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। इस घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है, तो वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है| नाबालिग ने यह कदम क्यों उठाया इसका कारण अभी अज्ञात है| जबकि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है तथा परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही किशोरी की आत्महत्या खुलासा हो पाएगा।

error: Content is protected !!