एयर होस्टेज सुसाइड केस में 18 महीने सजा काटने के बाद विधायक गोपाल कांडा बरी

Rashtrabaan

हरियाणा, राष्ट्रबाण। एयर होस्टेज गीतिका की मौत के मामले में आज सिरसा से विधायक गोपाल कांडा को बड़ी राहत मिली है।दरअसल गीतिका को आत्म हत्या करने के लिए उकसाने वाले मामले ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने विधायक गोपाल कांडा को बरी कर दिया है। इससे पहले विधायक गोपाल कांडा को 11 साल बाद कोर्ट से राहत मिली है। वहीं, इस मामले में पूर्व मंत्री कांडा ने 18 महीने जेल में भी रह चुके हैं। गोपाल कांडा गीतिका नाम की एयरहोस्टेस के आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी था। दरअसल 5 अगस्त 2012 को गीतिका ने आत्म हत्या कर ली थी जिसके बाद पुलिस छानबीन के दौरन एक सोसाइड नोट मिला था जिसमे कांडा द्वारा उसे आत्म हत्या करने के लिए उकसाने की बात सामने आई थी। जबकि मुरली धर लख राम नाम से कांडा की ही एक एयरलाइंस कंपनी थी जिसमे मृतिका काम करती थी।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!