Panna News: जहरीली गैस के रिसाव से पिता और पुत्र की मौत

Rashtrabaan
Highlights
  • बोरवेल से मोटर निकालते वक्त हुआ हादसा

पन्ना, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में आज एक बड़ा दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां कुएं में बोरवेल से मोटर निकालने उतरे पिता और पुत्र दोनों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जहरीली गैस के रिसाव से यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। जानकारी में पुलिस ने बताया कि घटना शाहनगर थाना अंतर्गत ग्राम लुधगंवा की है। दरअसल यहां मर्री सिंह ठाकुर, गुलजार सिंह और कन्याण सिंह कुएं में मोटर निकालने के लिए उतरे थे। मोटर निकालने के दौरान अचानक जहरीली गैस निकली। जिससे तीनों का दम घुटने लगा, जिसके बाद लोगों ने उन्हें एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मर्री सिंह ठाकुर और गुलजार सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि कल्याण सिंह की हालत नाजुक है। जिसका इलाज जारी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, दोनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!