Ratlaam News: एक तरफा प्यार में टावर पर चढ़ा युवक, ढाई घँटे की समझाइश के बाद नीचे उतरा

Rashtrabaan

रतलाम, राष्ट्रबाण। एक तरफा प्यार के चक्कर मे सोमवार को फ़िल्म शोले जैसा ड्रामा देखने को मिला दरअलस मध्य प्रदेश के रतलाम के नामली में नगर के बीच स्थित गढ़ पर बने मोबाइल टावर पर एक 35 वर्षीय युवक चढ़ गया। आसपास के लोगों ने इसको टावर से उतारने का प्रयास किया लेकिन युवक नही उतरा। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों के समझाने के करीब ढाई घंटे बाद युवक टावर से उतरा। युवक की मांग जानकर हर कोई हैरान है। टावर पर चढ़ने वाला युवक की पहचान नामली का ही रहने वाला रमेश है। टावर पर चढ़ने के बाद वह जोर जोर से चिल्लाने लगा कि मैं एक लड़की से 12 वर्षों से एक तरफा प्यार कर रहा हूं। मैं उससे शादी करना चाहता हूं। उसके घर वाले मेरी शादी नहीं करने दे रहे है। पुलिस मुझे झूठे केस में फंसा कर जेल भेज रही है। पिछले साल भी मुझे गुंडा अभियान में जेल भेज दिया गया। जिला बदर कर दिया था और उसे लड़की के घर वाले मुझे जबरन परेशान कर रहे हैं या तो वह मुझसे शादी करें वरना मैं सुसाइड कर लूंगा। युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना पर स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा पुलिस ने उतारने का काफी प्रयास किया लेकिन पुलिस को वह एक ही बात बोल रहा है मेरे को बार बार परेशान किया जाता है। मेरे खिलाफ पुलिस में झूठी शिकायत की जाती है। मौके पर पहुंचे नामली थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने टावर पर चढ़े युवक से पुलिस वाहन पर लगे लाउड स्पीकर से बात की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। फिर युवक की मां और भाई से भी बात कराई गई। नामली पुलिस थाना प्रभारी ने उसे आश्वस्त किया की जो भी शिकायत होगी वह बैठकर बताए। तकरीबन ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक टावर से नीचे उतरा। युवक नीचे उतरते ही पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली। युवक को पुलिस अपने साथ वाहन में बिठाकर थाने ले गई। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!