Seoni News: स्कूल से लौटते वक्त वैनगंगा नदी में बही कक्षा 12वीं छात्रा

Rashtrabaan
Highlights
  • एसडीईआरएफ की टीम छात्रा को ढूंढने का कर रही प्रयास

सिवनी, राष्ट्रबाण। मानसून के आगमन के साथ ही झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। हर तरफ भारी बारिश के कारण आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर सिवनी में एक 12वीं कक्षा की छात्रा अपने स्कूल से लौटते वक्त वैनगंगा नदी में बह गई। छात्रा को ढूंढने का प्रयास एसडीईआरएफ की टीम द्वारा किया जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में अध्ययनरत कक्षा 12वीं की छात्रा साक्षी तेज वर्षा से उफनते नाले में पैर फिसलने से बह गई। मौके पर एसडीइआरएफ की टीम व लखनवाड़ा पुलिस शनिवार सुबह से वैनगंगा नदी में बही छात्रा को तलाशने में जुट गई हैं। इसकी घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे, सिवनी विधायक दिनेश राय, कलेक्टर क्षितिज सिंघल भी मौके पर पहुंचे गए। ग्रामीणों की उपस्थिति में होमगार्ड के प्रशिक्षित जवान खोजने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बहाव तेज होने के कारण बचाव अभियान में मुश्किल आ रही है।
छात्राओं ने पानी का बहाव कम होने का किया था इंतजार
लखनवाड़ा पुलिस ने बताया कि सरगापुर निवासी कक्षा 12वीं में अध्यनरत छात्रा साक्षी सनोडिय़ा अपनी सहपाठी के साथ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से शाम को घर वापस लौट रही थी। तेज वर्षा के कारण लखनवाड़ा-सरगापुर के बीच संगई गांव के पास रपटे के ऊपर से वैनगंगा नदी में आई बाढ़ का पानी बह रहा था, इसके कम होने का छात्राओं ने इंतजार किया। रात करीब 8 बजे वैनगंगा नदी पर बने रपटा को पार करते समय दोनों छात्राओं का पैर फिसल गया और वह बाढ़ के पानी के साथ बह गई। एक छात्रा तैरना जानती थी और वह संभल गई। परंतु साक्षी पानी के तेज बहाव के कारण बह गई। एसडीइआरएफ व पुलिस दल दोनों मिलकर वैनगंगा में बही छात्रा साक्षी को ढूंढऩे का प्रयास कर रहे हैं।

error: Content is protected !!