Seoni News : …और कितनी मौतें?, लगातार आऊटसोर्स कर्मचारियों के साथ हो रहे हादसे; लाईनमैन की लापरवाही ने ले ली आऊटसोर्स कर्मचारी की जान

Rashtrabaan

सिवनी, राष्ट्रबाण ।सिवनी (Seoni) जिले के लखनादौन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खुर्सीपार में 11 केव्ही चालू विद्युत लाईन लाईनमैन बबीता दुबे के संरक्षण में कार्य करने के दौरान आऊटसोर्स कर्मचारी को जोरदार करंट का झटका लगा, जिससे उसका हाथ कटकर जमीन पर गिर गया और वह लाईन में ही चिपक गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

- Advertisement -

मिली जानकारी अनुसार छपारा तहसील के ग्राम जोगीवाड़ा निवासी भुवन पिता कामता प्रसाद भलावी 30 वर्ष विद्युत विभाग में कार्यरत कंपनी में आऊटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत था, लखनादौन विकासखंड के ग्राम खुर्सीपार में 11 केव्ही विद्युत लाईन में फाल्ट होने की शिकायत पर लाईनमैन बबीता दुबे के द्वारा आउटसोर्स कर्मचारी भुवन को लेकर विद्युत लाईन सुधार कार्य करने लेकर पहुंची और बिना परमिट कटाये ही चालू विद्युत लाईन में आउटसोर्स कर्मचारी को विद्युत पोल पर बिना सुरक्षा उपकरण के सुधार कार्य करने के लिए चढ़ा दिया, जिसके बाद आउटसोर्स कर्मचारी भुवन को जोरदार करंट लगा और भुवन का एक हाथ ही कट गया और भुवन विद्युत लाईन में चिपक गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

- Advertisement -

उल्लेखनीय होगा कि किसी भी विद्युत लाईन में फाल्ट आने पर विधिवत रूप से परमिट कटाना पड़ता है, उसके बाद संबंधि विद्युत सब स्टेशन से उक्त क्षेत्र की विद्युत सप्लाई कार्य चलने तक के लिए बंद कर दी जाती है ताकि किसी तरह की अनहोनी घटना से बचा जा सके। लेकिन लखनादौन विकासखंड के ग्राम खुर्सीपार में लाईनमैन बबीता दुबे को विद्युत लाईन में फाल्ट होने की शिकायत मिलने पर उनके द्वारा लापरवाही बरतते हुए बिना परमिट कटाये ही विद्युत लाईन सुधार कार्य करने के लिए आऊटसोर्स कर्मी को लेकर पहुंच गये और बिना सुरक्षा सामग्री के ही आऊटसोर्स कर्मी भुवन को लाईनमैन के द्वारा विद्युत पोल पर चढ़ा दिया गया, जिसके चलते आऊटसोर्स कर्मी की जान चली गई।

घटना की सूचना लगने पर विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं लखनादौन पुलिस मौके पर पहुंची और विद्युत सप्लाई बंद कराकर मृतक के शव को नीचे उतराया गया और पंचनामा कार्यवाही करके मृतक के शव को पोस्र्ट मार्डम के लिए भेज दिया गया। विद्युत विभाग लखनादौन के द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को लाईनमैन बबीता दुबे की लापरवाही को अवगत कराने एवं कार्यवाही हेतु पत्र भी लिखा गया है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!