Seoni News: पांचवें दिन भी नहीं मिली साक्षी

Rashtrabaan
Highlights
  • गत 14 जुलाई को वैनगंगा में बही 12वीं की छात्रा की लगातार की जा रही तलाश

सिवनी, राष्ट्रबाण। उफनती वैनगंगा में रपटे को पार करते वक्त 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा साक्षी गत १४ जुलाई को नदी में बह गई। जिसकी तलाश लगातार जारी है। वहीं साक्षी सनोडिय़ा का पांचवें दिन भी एसडीईआरएफ को सुराग नहीं मिला। पांच दिनों से लगातार एसडीईआरएफ की टीमें वैनगंगा नदी के चप्पे-चप्पे पर सर्चिंग अभियान चला रही हैं। वहीं इसमें होमगार्ड जवान 30 जवानों के साथ तीन प्लाटून कमांडर स्तर के अधिकारियों को लगाया गया है। रेस्क्यू अभियान में प्रशिक्षित तैराकों द्वारा नदी में गोता लगाने के साथ मोटर वोटर से पूरे इलाके की बारिकी से छानबीन की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि वैनगंगा नदी के झाड़ पेड़, चट्टान इत्यादि के आसपास भी छात्रा को खंगाला जा रहा है। रेस्क्यू टीमें घटनास्थल से लेकर बंडोल, छपारा, भीमगढ़ तक मोटर वोट दौड़ाकर छात्रा की तलाश में जुटे हुए हैं। लेकिन सोमवार रात 8 बजे रेस्क्यू रोकने तक छात्रा के संबंध में होमगार्ड जवानों को कोई सुराग नहीं मिला। तीन प्लाटून कमांडर के नेतृत्व में होमगार्ड जवानों ने सोमवार को मोटर वोट, पानी में तैरकर वैनगंगा नदी के कई किलोमीटर तक सर्चिंग की।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!