Seoni News: रेत घाटों से हो रही रेत चोरी, शासन को हो रहा राजस्व का नुकसान

Rashtrabaan

सिवनी, राष्ट्रबाण। बरघाट क्षेत्र में रेत चोरो द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से रेत चोरी की घटना सामने आ रही हैं। जिससे रेत ठेकेदार और शासन को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरघाट थाना क्षेत्र के ग्राम अवैध साल्हेकला से रेत उत्खनन परिवहन किया जा रहा है। बताया जाता है कि यहां से प्रतिदिन ट्रैक्टर ट्राली से बड़ी संख्या में रेत निकली जा रही है जिसके चलते रेत ठेकेदार और खनिज विभाग को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्षेत्र में रेत चोरी की घटना विगत चार महीने से जारी है लेकिन उसके पश्चात भी खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे रेत चोरो के हौसले बुलंद हैं और खनिज विभाग की उदासीनता का फायदा उठाते हुए रेत चोरो के द्वारा बड़ी आसानी से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है। रेत चोरी की शिकायत ग्रामीणों द्वारा जब खनिज विभाग के जिम्मेदारों को की जाती है तो वह टालमटोल कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते है तो वही बरघाट पुलिस रेत चोरी के मामले में कोई ध्यान नहीं दे रही हैं।

error: Content is protected !!