उज्जैन, राष्ट्रबाण। महाकाल की नगरी उज्जैन जिले में दबंगों द्वारा दबंगई करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां बलाई समाज के कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि यहां दलितों के साथ भेदभाव हो रहा है। कुछ दबंगों ने फरमान जारी किया है कि दलितों को काम पर रखने वाले पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा को भी क्षति पहुंचाई गई है। बलाई महासभा का कहना है कि दलित समाज ने झितरखेड़ी में स्वयं के खर्च से 29 जनवरी को गांव में बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की थी। दबंगों ने मूर्ति स्थापित करने का विरोध किया था। गांव में यह फरमान भी सुनाया कि किसी भी ऊंची जाति के व्यक्ति ने गांव के किसी दलित को हाली या मजदूरी पर रखा तो उससे पांच हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। तब से यह सिलसिला जारी है। इससे दलितों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के कुछ दबंगों ने दलितों के आस्था के प्रतीक बाबा साहब की प्रतिमा को तोडऩे का प्रयास किया। इससे प्रतिमा खंडित हो गई। गांव में रहने वाले दलितों को बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं हुआ। इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए महासंघ की टीम उज्जैन कलेक्टर ऑफिस पहुंची। आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया और कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी भी की।